MP: करोड़पति निकला FCI का Clerk, घर से मिले 3 Crore रुपये और 8 किलो सोना | वनइंडिया हिंदी

2021-05-30 196

The CBI has so far recovered Rs 3 crore from the house of a clerk of FCI on charges of corruption in Bhopal. Also, 8 kg of gold has also been recovered. On Friday night, the CBI team raided the clerk's house. So far, Rs 3 crore has been disclosed after scrutinizing the records. This action has been taken in the matter of bribery.

भोपाल में भ्रष्टाचार के आरोप में एफसीआई के एक क्लर्क के घर से सीबीआई ने अब तक 3 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. साथ ही 8 किलो सोना भी बरामद किया गया है. शुक्रवार रात को सीबीआई की टीम ने क्लर्क के घर पर छापेमारी की थी. रिकॉर्ड खंगालने पर अब तक 3 करोड़ रुपये का खुलासा हो चुका है. ये कार्रवाई रिश्वत के मामले में की गई है.

#Bhopal #FCIClerk #Rs3Crore